फरीदाबाद, जून 28 -- बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने शनिवार को सेक्टर-2 में 2.37 लाख रुपए के विकास कार्यों का उदघाटन और शिलान्यास किया। इसमें से अटल पार्क सेक्टर-2 में म्यूजिक सिस्टम और फैंसी लाइट लगाई गई है। इसके अलावा दादा पोते ट्रैक पर लाइटों को लगाना है। इसके अलावा सेक्टर की सीवर की समस्या से निजात पाने के लिए एक नई सुपर शोकर मशीन का भी शुभारम्भ किया। स्थानीय निवासियों ने पार्क में पहुंचने पर विधायक का स्वागत किया और अटल पार्क के अंदर म्यूजिक सिस्टम और फैंसी लाइट लगाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि अब पार्क में सुबह घूमने आने वाले और योगा करने वाले बुजुर्ग एवं सभी शहरवासी भजन के माध्यम से आनंद उठा सकेंगे साथ ही लाइट लगने से पार्क में जहां अंधेरे को दूर किया गया है वही सुंदरता को भी चार चांद लगे हैं। पार्क में लगाए गए प...