गुड़गांव, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-18 की मॉडल रोड को तैयार कर लिया है। करीब ढाई किमी लंबी इस रोड के निर्माण पर करीब 11 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। सेक्टर-18 की इस मॉडल रोड की हालत एक साल पहले तक बदतर अवस्था में थी। इस सड़क पर सीवर का गंदा पानी बहता था। ये हालत पिछले करीब 10 साल से बनी हुई थी। इस रोड के आसपास करीब 300 से अधिक कंपनियां हैं। ऐसे में इसमें कार्यरत कर्मचारियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह रोड जीएमडीए के अधीन आई तो इसे मॉडल रोड के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया। 30 मीटर चौड़ी इस सड़क को दो लेन का तैयार करने के साथ-साथ इसके दोनों तरफ फुटपाथ बनाए गए हैं। फुटपाथ की चौड़ाई करीब सात फीट है। ऐसे में कर्मचारियों को आवागमन के लिए सड़क...