नोएडा, मई 22 -- नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-146 के पास अंडरपास बना हुआ है। इस अंडरपास पर बारिश की वजह से पानी जमा हुआ है। बुधवार को आई बरसात का पानी गुरुवार को भी अंडरपास में जमा रहा है। इससे अंडरपास का प्रयोग करने वाले लोगों को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपाहिया वाहन चालकों को झेलनी पड़ी। राहगीर सुबोध कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडरपास पानी जमा होने की वजह से परेशानी का सबब बने हुए है। अंडरपास से प्राधिकरण को पानी निकासी की भी उचित व्यवस्था करानी चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...