नोएडा, जुलाई 30 -- नोएडा। सेक्टर-144 आरडब्ल्यूए का आगामी रविवार यानी तीन अगस्त को चुनाव होगा। सेक्टर के मदर डेयरी पार्क में चुनाव होगा। जिला सामाज कल्याण अधिकारी लविश सिसोदिया आरडब्ल्यूए के चुनाव अधिकारी है। सेक्टर में 260 मतदाता है, जोकि प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। चुनाव में एक पैनल संजय चौहान और भगत सिंह तोंगड का है। जबकि दूसरा पैनल अनिल चौहान और सुनीता का है। रविवार को ही मतदान के बाद मतगणना करके विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...