नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास के स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जाम की समस्या को देखते हुए सेक्टर-128 और 132 गोलचक्कर का आकार कम कर सड़क और सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-128 गोलचक्कर, एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-128 से 150 तक और सेक्टर-153 गोलचक्कर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ सेक्टर-128 गोलचक्कर पर बनाए जा रहे मैसूर क्लॉक टावर को देखने पहुंचे। काम देखने के बाद उन्होंने 10 दिन में इसको पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा इस गोलचक्कर की रोटरी के आकार को कम कर सड़क चौड़ी करने के लिए कहा। इस गोलचक्कर पर सड़क को भी ठीक करने के लिए कहा। इसी तरह सेक्टर-132 गोलचक्कर का आकार ...