नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-122 में दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही पारंपरिक व्यंजनों का भी लोगों ने स्वाद लिया। रविवार को मेले का समापन होगा। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय दीवाली महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। मेले की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। न्यायमूर्ति एसआर सिंह और फोनरवा अध्यक्ष केके जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अपर्णा अग्रवाल और अनीता चौहान द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने कार्यक्रम की आध्यात्मिक शुरुआत की। इसके बाद बाल गायिका हीरत शिशोदिया की मधुर आवाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में कुल 36 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया...