नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा। प्रमुख संवाददाता नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर-12 के वाई ब्लॉक मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई की। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने मैसर्स कृष्णा डिस्पोजल के यहां से प्लास्टिक जब्त की। इसके साथ ही मार्केट के सभी दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया। दुकानदारों को यह भी बताया गया कि प्लास्टिक पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं। इससे नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में मदद करें। जांच करने वाली टीम में प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह, इंदु प्रकाश, गौरव बंसल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस बार स्वच्छ सर्व...