नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा। सेक्टर-117 स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट में मंगलवार को लावारिस कुत्ते ने सफाईकर्मी को काट लिया। अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया गया। आरडब्ल्यूए के सचिव संजीव कुमार पाल ने बताया कि सोसाइटी में मंगलवार को सफाईकर्मी काम कर रहा था। इस दौरान लावारिस कुत्ता आया और उसके पैर में काट लिया। इससे कर्मचारी दहशत में आ गयाRs.। उसका इलाज कराया गया। सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वे कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। इसके बाद भी प्राधिकरण के संबंधित विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहे। आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण से खूंखार कुत्तों को सोसाइटी से निकालने की मांग की है ताकि सोसाइटी के लोग निश्चिंत होकर परिसर में घूम-फिर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...