बोकारो, अप्रैल 19 -- बोकारो। बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को शहर के सेक्टर 11 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बीएसएल के सुरक्षा बलों ने कच्चे व एसबेस्टस के मकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं इस इलाके में तीन क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराया। अधिकारियों ने कहा बीएसएल की ओर से यह अभियान लगातार चलेगा। यही नहीं अवैध रूप से मकान और दुकान बनानेवालों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही अभियान की शुरूआत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...