नोएडा, मई 21 -- नोएडा। सेक्टर-105 के ए पॉकेट एचआईजी अपार्टमेंट में जल संकट बना हुआ है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को दैनिक कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोगों ने पानी संकट की शिकायत प्राधिकरण से की है। सोसाइटी के निवासी प्रदीप सक्सेना ने बताया कि बुधवार को सोसाइटी में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इससे पानी की टंकी सुबह से ही खाली पड़ी है। फिर शाम के समय भी जल की आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में सोसाइटी में पानी का संकट गहरा गया। लोगों को मजबूरी में बाजार से बोतलबंद पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों को शिकायत करने के बाद आश्वासन मिल रही है कि जल आपूर्ति हो जाएगी। परंतु जमीनी स्तर पर कार्य होते नजर नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...