फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-10 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। शिक्षा निदेशालय जल्द ही छात्रों बैठने के लिए नए कमरे बनवाने जा रहा है। नए कमरे बनने से स्कूल में शिक्षा का माहौल भी तैयार होगा शिक्षा निदेशालय ने 10 नए कमरों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। यह कमरे एक करोड़ 14 लाख 92 हजार रुपये के बनाए जाएंगे। इन कमरों को बनाने का लक्ष्य 120 दिन रखा गया है। यानि चार महीने में 10 कमरे बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। कमरे बनने के बाद छात्र कमरे के अंदर ड्यूल डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इससे पढ़ाई का अनुकूल माहौल तैयार होगा और विद्यार्थियों को ध्यान भी नहीं भटकेगा। खुले आसमा...