फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद। सेक्टर-10 में सीवर और पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम गलियों में पुरानी सीवर और पेयजल की लाइनों के स्थान पर नई लाइन बिछाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्य छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सेक्टर-10 पुष्प वाटिका क्षेत्र में लंबे समय सीवर ओवरफ्लो और पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर निगम, विधायक और मंत्री से शिकायत कर चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में लगी पाइप लाइनें कई साल पुरानी हो चुकी हैं। इससे सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है। आए दिन गलियों में गंदा पेयजल भर जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेश...