फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद के सेक्टर-10 में चोरों ने एक घर के बाहर से बाइक चोरी कर ली। पीड़ित प्रसून शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो बाइक गायब थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...