नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सेक्टरों और सोसाइटियों में रविवार को पंजाबी समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान पारंपरिक गतका का भी प्रदर्शन किया गया। नोएडा पंजाबी समाज परिवार द्वारा सेक्टर-92 स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट सोसाइटी में लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। सेक्टर-136 गुरुद्वारा से नगर कीर्तन शुरू हुआ। इसके बाद शहर के अन्य सेक्टर और सोसाइटी में नगर कीर्तन निकाला गया। नोएडा पंजाबी समाज के सदस्यों ने प्रेम, श्रद्धा और उत्साह के साथ संगत का स्वागत किया। समुदाय के सदस्यों ने सेवा स्वरूप संगत के लिए लंगर प्रसाद का वितरण किया। इसके साथ ही ओमेक्स चौक पर एक निजी अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। यहां पर काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच और स्...