प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मंडल स्तरीय बैठक गुरुवार को ममफोर्डगंज में आयोजित की गई। बैठक में प्रयागराज संगठन की समीक्षा के साथ-साथ सेक्टर व बूथ पुनर्गठन को लेकर अहम निर्णय लिए गए। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने कहा कि बहन मायावती के निर्देशानुसार चल रहे अभियान के तहत मंडल एवं जिला स्तर पर पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना आवश्यक है। इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे जन-जन तक बसपा की नीतियों को पहुंचाएं। इस मौके पर राजेंद्र कुमार पाल, बैजनाथ पाल, अनुराग पाल, राजाराम भारतीय समेत सैकड़ों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर आकाश गौतम, अनुराग पटेल, जगन्नाथ पाल, राजेंद्र विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ. एसपी सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...