नोएडा, अगस्त 18 -- नोएडा। सेक्टर-50 में साफ-सफाई दुरुस्त करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण को पत्र लिखा। महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि एफ ब्लॉक में सीवर लाइन बंद है। सोसाइटी के बेसमेट में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। वहीं, साफ-सफाई न होने से लोग एक महीने से परेशान हैं। सेक्टर में क्लब का निर्माण होने के बावजूद इसमें रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं के लिए टेंडर जारी नहीं हुआ। उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों से निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...