नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा वन में साफ सफाई न होने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि कूड़ा उठाने की शिकायत करने के 24 घंटे बाद तक उसका निस्तारण नहीं किया जाता है, अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सेक्टर में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि मार्केट के पास व अन्य स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिसको लेकर 24 घंटे पहले प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। ऐसे में कचरा का ढेर बढ़ता गया और उसे लोगों को परेशानी होने लगी। कचरे में से अधिक बदबू आती है। आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। साथ ही, कचरे के ढेर के पास मवेशियों इकट्ठे हो जाते हैं, जो कि लोगों पर हमला कर देते हैं। कुछ दिन पहले भी मवेशियों द्वारा एक निवासी पर हमला कर दिया ...