बिजनौर, दिसम्बर 10 -- शहर क्षेत्र के 40 बूथों पर बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने बूथों के बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक लेवल ऑफिसर के अलावा सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। इस समीक्षा बैठक में 10% से कम और 20% से अधिक मत कटने वाले बूथों की समीक्षा की गई। इसी के साथ-साथ जिन बूथों पर 90% से अधिक डीजीटिलाइजेशन हुआ है या फिर 50% से कम हुआ है, उन सभी बूथों की समीक्षा की गई। बुधवार को आरएसपी इंटर कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट विशाल दुबे और सुपरवाइजर लाल बहादुर सिंह ने बूथ संख्या 289 से 301 तक की समीक्षा की। अन्य बूथों पर भी वैठको का सिलसिला जारी रहा। उल्लेखनीय रहे कि 11 दिसंबर बीएलओ को फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन है। सभी बीएलओ ने बैठक के बाद अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से फार्म आज ही जमा करने की मुहिम शुरू कर दी है।...