नोएडा, सितम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर के सेक्टर बीटा-वन की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जाएगी। इसके लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह निर्णय रविवार को सामुदायिक केंद्र में हुई आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संगीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई। महासचिव हरेंद्र भाटी महासचिव ने बताया कि सेक्टर के गेट और मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाने का काम जल्द किया जाएगा। सेक्टर की सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण, सीवर की व्यवस्था दुरुस्त करने, साफ- सफाई व पार्कों की साफ- सफाई कराने आदि मुद्दों को प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सेक्टर की सुरक्षा लिए मुख्य गेट 24 घंटे खुला रहेगा, जबकि अन्य गेटों को रात 10:30 बजे से 11 बजे तक बंद कर...