नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा। सेक्टर-55 के नए प्रवेश द्वार नंबर-5 का बुधवार को शुभारंभ किया गया। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने फोनरवा और आरडब्ल्यूए के साथ इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्याम भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने बताया कि सेक्टर के प्रवेश द्वार का पुर्ननिर्माण किया है। इससे सेक्टर के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, फोनरवा महासचिव केके जैन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...