नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा। आरडब्ल्यए बीटा वन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सेक्टर के सभी गेट और चौराहों पर 25 से 35 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर सहमति जताई गई। साथ ही गेटों का सौंदर्यकरण, पार्कों की साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले सूचना बोर्ड लगवाने और नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता और महासचिव हरेन्द्र भाटी ने संचालन किया। इस दौरान संरक्षक शीतला प्रसाद, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष विपिन भाटी, सचिव ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...