नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने सोमवार को टीम के साथ सेक्टर पी-4 का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। सेक्टर के लोगों ने आवारा कुत्तों, टूटी नालियों, पार्कों में डस्टबिन एवं कुर्सियां न होना आदि समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर उठाया। यह भी शिकायत की है कि सेक्टर के बाहर स्थित नाले की छत टूटी होने की वजह से आवारा पशु आए दिन गिरते रहते हैं। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फागिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इस पर महाप्रबंधक ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की ...