पीलीभीत, मई 16 -- बहुजन समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली और रणवीर कश्यप, पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू ने संगठन को लेकर पहले बातचीत की। मुख्य अतिथि मुनकाद अली ने सभी विधानसभाओं की समीक्षा की और विधानसभा के सभी पदाधिकारी से परिचय लिया। कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं में सेक्टर कमेटी एवं बूथ कमेटी का कार्य चल रहा है। सभी जगह सेक्टर कमेटी का गठन होगा। सभी पदाधिकारी को पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी बनाना है। आगामी 2027 को लेकर भी चर्चा की गई। जिला प्रभारी मुन्नालाल कश्यप, जिला प्रभारी निरंजन गौतम, विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र गौतम, मिश्रीलाल गौतम, राजेंद्र पाल, पुत्तू लाल व...