नोएडा, फरवरी 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम के ट्रांसमिशन विभाग ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक-10 में 132 केवीए का बिजली उपकेंद्र शुरू कर दिया। इसके शुरू होने से 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से यह उपकेंद्र तैयार किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से इस उपकेंद्र को तैयार किया गया है। ट्रांसमिशन विभाग के अधिशासी अभियंता द्वितीय डीके गुप्ता ने बताया कि उपकेंद्र पर 63-63 एमवीए के दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनसे ही औद्योगिक सेक्टर के उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 और आसपास के सेक्टर के उपभोक्ताओं के लिए बिजली सप्लाई के लिए एक ओर विकल्प तैयार हो गया है। एक उपकेंद्र से आपूर्ति बाधित होने पर दूसरे उपकेंद्र से सप्ला...