आगरा, जुलाई 28 -- आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा योजना के सेक्टर 8 में सेंट्रल जेल की ओर जाने वाली सड़क सोमवार को अचानक धंस गई। वहां से निकल रही गाय इस गड्ढे में गिर गई, आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाय को बाहर निकाला। सड़क पर हुए गड्ढे की वजह से लोग दहशत में हैं। दरअसल ऊपर से तो गड्ढा कम दिखाई दे रहा है, लेकिन जमीन अंदर से काफी खोखली हो चुकी है। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी होने पर स्थानीय निवासी भाजपा नेता जितेंद्र भारद्वाज और क्षेत्रीय पार्षद गजेंद्र पिप्पल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी है। जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जीजी जनरल स्टोर के मोड़ से मुड़ने वाली सड़क सुबह अचानक धंस गई। एक गाय गड्ढे में चली गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाय को तो निकाल लिया है, लेकिन इस घटना स...