नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-2 से संदिग्ध हालात में दो किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है। छह और सात अगस्त को दोनों घर से निकली थीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर बीटा दो कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर अल्फा-2 से 17 वर्षीय लड़की छह अगस्त को घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। पिता ने बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस से की है। इसी सेक्टर से 14 वर्षीय किशोरी लापता है। किशोरी सात अगस्त को बिना बताए घर से निकली थी। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। मां ने बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम लड़कियों की तलाश में जुटी है। दोनों को सकुशल बरामद किया जाएग...