नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा 2 में मंगलवार को गंदे पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों को परेशानी हुई। आरोप है कि सेक्टर में लगातार गंदा पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। शिकायत करने पर भी प्राधिकरण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। सेक्टर में रहने वाले जितेंद्र मावी ने बताया कि मंगलवार को परिसर के एच और के ब्लॉकों में गंदे पेयजल की आपूर्ति हुई। यह समस्या सेक्टर में पिछले दो दिनों से बनी हुई है। पानी का रंग एकदम मटमैला था। कई घरों में काले रंग का पानी आया। पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक होने से बाल्टी की सतह पर बैठ रही थी। बदबू के कारण इसका सेवन करने से लोग बीमार पड़ सकते हैं। गंदा पेयजल की आपूर्ति से घर के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...