सीतापुर, जुलाई 3 -- तंबौर, संवाददाता। बिजली संकट से जहां उपभोक्ता जूझ रहे हैं, वहीं नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के वार्डो व चौराहों पर लगायी गयी अधिकतर स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जल रही हैं। स्ट्रीट लाइटों को रोशनी मिलने पर स्वयं से बंद होने वाले सेंसर विभाग के पास हैं लेकिन उनको लगाने वाला कोई नहीं है। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण की बात कहीं जा रही और लोगों इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय कस्बे के विभिन्न चौराहों व गलियों को प्रकाशमय करने के लिए नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगवाये गये स्ट्रीट और सोडियम लाइटें रात के साथ साथ दिन के उजाले में भी जल रही है। हालांकि बिजली की हो रही किल्लत को लेकर जहां सरकार उर्जा संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है। नगर में लगाये गये स्ट्रीट सोडियम लाइटों को दिन में जलते हु...