सीतापुर, जून 22 -- सीतापुर, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र में चोरों ने सुमरावां गांव में नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। सुमरावां निवासी आशाराम के घर से चोर ने रात में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घर में प्रवेश कर गए। चोर 14 हजार की नकदी समेत सोने का एक झुमका, एक नथुनी, एक जंजीर और चार अंगूठियां, दो जोड़ी पायल, एक बटुआ सहित लाखों का माल पार कर ले गए। पीड़ित आशाराम ने अय्यूफ, हीरालाल और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...