सीतापुर, जुलाई 23 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। नवागत थानेदार को चोरों ने चुनौती देते हुए पक्की दीवार में सेंध लगाकर घर में रखा जेवर, बर्तन, व 10,000 की नगदी , कपड़े आदि चोर उठा ले गए। ग्राम पंचायत सुरजनपुर के कुर्मिनपुरवा निवासी दुर्गेश वर्मा पुत्र रामकुमार परिवार सहित घर के आंगन में सो रहे थे। तभी चोरों ने घर के पीछे की पक्की दीवार में लिंटर के नीचे से सेंध काटते हुए कमरे के अन्दर प्रवेश कर गए। घर में रखा छोटा सा बक्सा भी सेंध के रास्ते बाहर निकाल ले गए। इसके अलावा दो बटुआ, बर्तन कपड़ा तथा सात थान सोने की जेवर के साथ नगदी भी ले गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया ताकि कोई अन्दर न जा सके। गृहस्वामी की सुबह जब नींद खुली तो लोगों के होश उड़ गए। गृहस्वामी की तहरीर पर हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक राजाराम यादव ने मौका मुआयना किया।

हिंद...