हमीरपुर, नवम्बर 24 -- मौदहा। नगर के मुख्य मार्ग पर बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान में सेंध लगाकर नकदी व किराना का सामान पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। नगर के हैदरगंज निवासी मनीष कुमार गुप्ता नगर के मुख्य मार्ग पर देवी चौराहे के समीप रामजी श्यामजी प्रोविजन स्टोर के नाम से किराने की दुकान किए हुए हैं। मनीष ने बताया कि शनिवार को उसके रिश्तेदारी में विवाह होने के चलते वह निमंत्रण में चला गया था। जिसके कारण रविवार को दुकान पर उसका छोटा भाई श्यामजी बैठा था, जो रोज की तरह देर शाम दुकान बंद कर घर चला आया। सोमवार की सुबह जब मनीष ने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान व दीवार में सेंध लगी हुई थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मनी...