प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार स्थित एक भवन में संचालित दुकान और बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया गया। आवाज सुनकर पड़ोसी ने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। इस दौरान मौके से एक छेनी बरामद हुई। रानीगंज के जामताली बाजार निवासी रामकिशोर मौर्या अपने मकान में बीज भंडार चलाते हैं। उनके ही मकान में ही बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा भी संचालित है। सोमवार रात चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध काट रहे थे। इसी समय दुकान बंद कर घर जा रहे पड़ोसी दिनेश पांडेय को सेंध काटने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने शोर मचाया। चोर भाग निकले। देखा तो दीवार में सेंध काटने की शुरुआत हुई थी। दीवार के बाद रामकिशोर मौर्य का स्टोर रूम और उसके सामने बैंक का स्ट्रांग रूम था। मकान मालिक की सूचना पर पहुंच...