प्रयागराज, अगस्त 11 -- झूंसी थाना क्षेत्र के चमनगंज बाजार स्थित देसी शराब की दुकान में रविवार की रात चोर सेंध लगाकर 10 पेटी शराब उठा ले गए। इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। बता दें, पखवाड़े भर पहले एक ही दिन में चोरों ने त्रिवेणीपुरम के दो मकानों में वारदात की थी, वहीं चमनगंज में ही तीन गाड़ियों से बैटरी खोल लगाए थे। अब तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...