गंगापार, सितम्बर 3 -- चोरों ने अधिवक्ता के घर में पीछे से सेंध लगाकर लाखों का सामान पार कर दिया। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कुसेहटा गांव निवासी हृदय सिंह यादव, जो कि तहसील फूलपुर के अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष हैं। रात में उनके घर के पिछवाड़े से चोरों ने सेंध लगा दी और वहां से दो सेट कंप्यूटर, लैपटाप व सात हजार चार सौ रुपये पार कर दिए। सुबह सेंधमारी देख अधिवक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...