मोतिहारी, नवम्बर 17 -- कुण्डवाचैनपुर। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में रविवार रात घर में सेंध मारकर लाखों की चोरी हो गयी। पहले मिट्टी से जोड़ी गयी दीवाल काटकर चोर घुसे व करीब दो लाख नगदी,जेवर,एवं नये कपड़े की चोरी कर ली। आश्चर्य की बात यह रही कि घर में सोये लोगों तक को पता नहीं चला। गृहस्वामी दारोगा मंसूरी ने बताया कि सुबह जगने पर घर में चोरी का पता चला। गृहस्वामी ने बताया कि कल ही दो भैंस बेची थी। उसका पैसा गोदरेज में रखा हुआ था। गोदरेज से गहना,नया कपड़ा व एक नया मोबाईल भी गायब है। चोरों ने बगल के खेत में गैरजरूरी सामानों को फेंक दिया था जो सुबह मिला। विदित हो कि दारोगा मंसूरी भैंस खरीद बिक्री का काम करते हैं। गृहस्वामी की सूचना पर सुबह कुण्डवा चैनपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...