कौशाम्बी, जुलाई 26 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में शुक्रवार रात सेंध काटकर एक किसान के मकान से चोरों ने नकदी-गहना पार कर दिया। चोरों ने दो और मकानों को भी खंगालने का प्रयास किया। हालांकि, कामयाबी नहीं मिली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। देवरी निवासी बजरंग लोधी किसानी करते हैं। शुक्रवार की रात वह और उनके परिवार के सदस्य खाने के बाद घर के बाहर बरामदे में सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर दो हजार रुपया नकद व करीब एक लाख रुपया कीमत के गहने उठा ले गए। चोरों ने पड़ोस के भोला व हरि सिंह के मकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन जगहट हो जाने के कारण वारदात नहीं कर सके। सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद सीओ कौशाम्बी जनार्...