कौशाम्बी, अगस्त 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के मलाका मजरा बड़ी गौहानी की महादेइया पत्नी महेश प्रजापति ने बताया कि वह घर पर अकेली रहती है। उसकी बेटी का बच्चा हुआ है। उसी के लिए उसने सामान खरीद रखा था। गुरुवार रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखा छह हजार रुपया नकद समेत एक लाखा रुपए के जेवरात और सामान आदि पार कर दिया। सुबह घर का सामान बिखरा देख महिला के होश उड़ गए। पीड़िता ने उरुवा थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...