जमशेदपुर, मई 5 -- दलमा जंगल की ओर जा रहे सैकड़ों सेंदरा वीरों को रविवार देर शाम वन विभाग की टीम ने नाके पर समझा-बुझाकर भेज दिया। रेंज ऑफिसर दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि पारडीह काली मंदिर के पास बनाए गए मुख्य नाके से रात आठ बजे तक बड़ी संख्या में लोगों को रोका गया और उन्हें गांव की ओर लौटा दिया गया।सेंदरा वीरों को बताया गया कि इस बार शिकार पर्व सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा है और वन्यजीवों के शिकार की अनुमति नहीं है। विभाग की ओर से जंगल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि न हो। इससे पहले सेंदरा वीरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। वन विभाग की सख्ती और जनजागरूकता के चलते अधिकतर सेंदरा वीरों ने समझदारी दिखाई और परंपरा के प्रतीकात्मक निर्वहन के बाद शांतिपूर्वक लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...