जामताड़ा, अगस्त 9 -- कुंडहित। कुंडहित मुख्यालय स्थित सेंट माइकल एंग्लो विद्यालय में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई गई सुंदर-सुंदर राखियां विद्यालय लेकर आए और आपस में एक-दूसरे को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। पूरे वातावरण में भाई-बहन के प्रेम और सौहार्द का भाव देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आजाद ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम अपनी बहनों की रक्षा, सम्मान और सुख-दुख में सदैव साथ रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और बच्चों ने गीत, कविता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प...