शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। शनिवार को शहर के कैराना रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम एवं दूसरे सत्र में निवेश जागरुकता विषय पर आयोजित की गयी। कार्यशाला का संचालन द कास्मिक एनर्जाइज़र के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों अंकुर अग्रवाल एवं पूजा पंचाल ने किया गया। जागरूकता सत्र में सुरक्षित कार्यस्थल की अवधारणा, शिकायत निवारण प्रक्रिया, आंतरिक समिति की भूमिका, विद्यालय की जिम्मेदारियां तथा कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद प्रायोजित निवेश जागरूकता सत्र आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को वित्तीय योजना, म्यूचुअल फंड्स, जोखिम प्रबंधन, सुरक्षित निवेश साधन तथा...