हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी। सेंट पॉल्स स्कूल में स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस चिंतन दिवस के रूप मे मनाया गया। सर्वप्रथम स्काउट गाइड के द्वारा झण्डारोहण किया गया। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना की गई। भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के पूर्व प्रादेशिक सचिव नरेन्द्र शाह ने लार्ड बेडेन पॉवेल से जुड़ी जानकारियां स्काउट गाइड को दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, विद्यालय निदेशिका एवं राष्ट्रपति गाइड जरीना रोल्स्टन, विद्यालय समन्वयक डीएस बिष्ट, अर्चना सती, गाइड प्रभारी रचिता जोशी, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...