वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च में आगमन काल के दूसरे रविवार को कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मसीही समाज के लोगों ने परिसर में कैंडल जुलूस निकाला। इस मौके पर रेव. संजय दान ने कहा कि प्रभु यीशु आशा हैं। उन्होंने विश्व में शांति, एकता एवं प्रेम के संदेश को रेखांकित करते हुए यीशु मसीह के अवतार और क्रिसमस का महत्व बताया। सेंट पॉल चर्च में शाम से ही मसीही समाज के लोगों का जुटान शुरू हो गया था। यहां मसीही समाज के लोगों के साथ ही कैंटोंमेंट स्थित लाल चर्च, गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस चर्च, तेलियाबाग स्थित सीएनआई सहित अन्य चर्च के पादरी भी शामिल हुए। शाम करीब 7 बजे कैंडल जुलूस निकाला गया। इसके बाद प्रार्थना की गई। अलग-अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कैरोल गए। जिससे वातावरण आनंदमय हो गया। चर्च के संड...