आगरा, जुलाई 23 -- सेंट पीटर्स कॉलेज में बुधवार को छात्र संसद का गठन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कर्नल अमित मोहन शर्मा और प्रधानाचार्य फादर डॉ. एल्विन पिंटो ने किया। इसके बाद सत्र 2025-26 के लिए नियुक्त की गयी छात्र संसद को शपथ दिलायी गयी। प्रधानमंत्री पुरंजय अग्रवाल, उप प्रधानमंत्री कुशाग्र बंसल, सभापति राधव गोयल, कैबिनेट सचिव देवांश चौधरी, खेल कप्तान शुभांश प्रताप सिंह, सांस्कृतिक कप्तान अंश बंसल, खेल उप कप्तान सक्षम तथा छात्र समन्वयक सोहम मगन को नियुक्त किया गया। डॉ. मंजू गुप्ता, डॉ. एल्विन पिंटो, मैनेजर फादर इग्नेशियस मिरांडा, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर एनसी चिरायत, उप प्रधानाचार्य फादर लुइस खेस ने बैज, सैश और ध्वज प्रदान करके उनके पदों की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही चारों सदन के छात्र प्रतिनिधियों को उनके सदन के ध्वज प्रदान कर का...