दरभंगा, जून 1 -- दरभंगा। शाहगंज, बेंता स्थित सेंट थॉमस मॉडर्न स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया गया। एलकेजी से वर्ग आठ तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया। उत्कृष्ट छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, विभागाध्यक्ष, रसायन विभा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा कि विद्यालय के शिक्षकों एवं निदेशक द्वारा किये गये कठिन परिश्रम द्वारा समर कैम्प का सफल आयोजन किया गया एवं बच्चे के उज्ज्वल भविस्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...