गंगापार, अक्टूबर 19 -- सेंट जोसेफ स्कूल शंकरगढ में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने भगवान श्रीराम, सीता माता और हनुमान जी के रूप में मंच पर सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों की नृत्य, नाटक और भक्ति भाव से ओत-प्रोत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दीपावली के पावन पर्व पर विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों से विद्यालय का वातावरण मनमोहक हो उठा।विद्यालय के फादर विल्सन ने बच्चों को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीपावली सिर्फ दीप जलाने का त्योहार नहीं है, बल्...