आगरा, नवम्बर 6 -- सेंट जॉन्स कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमें सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज व छलेसर कैंपस ने भाग लिया। इसमें सेंट जॉन्स कॉलेज और आरबीएस कॉलेज ने मैच जीत लिए। इससे पूर्व उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने किया। खेल संयोजक प्रो. राजीव फिलिप और आयोजन सचिव अमृता ऐंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच सेंट जॉन्स कॉलेज और आगरा कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें सेंट जॉन्स कॉलेज ने 5-1 से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में छलेसर कैंपस और आरबीएस कॉलेज आमने-सामने हुए। आरबीएस कॉलेज ने कड़े मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला सात नवम्बर को सेंट जॉन्स कॉलेज और आरबीएस कॉलेज के बीच खेला जाएगा।...