हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में फायर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बच्चों को मॉक ड्रिल के टिप्स दिए। इसके साथ ही डेमोंसट्रेशन भी कराया। सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी ने बताया कि फायर विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को किसी भी आपात दुर्घटना से निपटने के लिए बचाव के टिप्स दिए। प्रिंसिपल मौसमी ने बच्चों को साहस और निर्धनता के टिप्स दिए और कहा कि किसी भी संभावित दुर्घटना से निपटने के लिए साहस और धैर्य की जरूरत है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राकेश पाल, अध्यक्ष नारायण चटर्जी, उप प्रधानाचार्य पीसी जोशी वी टीचर्स रहे। टीम का प्रिंसिपल ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...