आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के छात्रों ने जोनल स्कैटिंग टूर्नामेंट में अपना परचम लहराया है। संस्थान के छात्र श्रेता प्रजापति (कक्षा 8) ने दो गोल्ड मेडल, रुद्रांश देव कृष्णा (कक्षा 5) ने एक गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल, अनिमेष यादव (कक्षा 11) ने एक गोल्ड मेडल एवं आर्यन यादव (कक्षा 10) ने एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल धनबाद (झारखंड) में आयोजित सीबीएसई के जोनल स्कैटिंग टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय के छात्रों ने अपना झंडा बुलंद किया है। विद्यालय के प्रशिक्षक मुन्नर सोनकर की देखरेख में उन्होंने तैयार की थी। उनकी सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। प्रबंध निदेशक (सेंट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स) प्रशांत चंद्रा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामन...