आगरा, अप्रैल 17 -- चौथी ओपन डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 8 रजत, 8 कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक जीते। स्कूल के कराटे कोच माइकल ली ने बताया कि प्रियांशी सिंह गोयल, वेदिका त्रिपाठी, माहिर हस्तीर, अलीना खानम ने स्वर्ण पदक, प्रियंशी सिंह गोयल, दक्ष सिकरवार, विनीत गुप्ता, आद्रिता शंखवार, कौशिक सैमसन, खयांश राजपूत, अनंत दुबे, अंश यादव ने रजत पदक और अनय बंसल, रेयांश सिंह, अविरल तोमर, उर्जित शंखवार, प्रचित कुमार, हरलीन सिंह, मृगांका भूषण, मो. हसन ने कांस्य पदक जीते। विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर ने मेडल और सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...