जामताड़ा, मई 28 -- जामताड़ा। सेंट एंथोनी विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक, शैक्षणिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से उनकी बहुपक्षीय प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना था। शिविर का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ. चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान तथा सहायक शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से परिचय एवं संवाद के साथ हुई, जिससे सहयोग और सौहार्द का वातावरण बना। शिविर में विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल, क्रिकेट व खो-खो में भाग लिया। ये सभी गतिविधियाँ अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अत्यंत अनुशासित ढंग से आयोजित की गईं। शिविर के समापन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अप...